ब्राजील की मॉडल को लेकर चुनाव आयोग ने ऱाहुल गांधी को दिया जवाब, कह दी ये बड़ी बात

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:35 AM (IST)

डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटों में हेराफेरी को लेकर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में धांधली हुई है। 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हरियाणा में 5.21 लाख नकली मतदाताओं, 93,174 अवैध मतदाताओं और 19.26 लाख थोक मतदाताओं के जरिए 25 लाख वोट चुराए गए। राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक प्रेजेंटेशन दिखाई। इसके माध्यम से उन्होंने कहा कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा चुनाव के दौरान 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला। उस मॉडल की तस्वीर को भी राहुल गांधी ने सभी के सामने रखा।

कांग्रेस की ओर से इस खुलासे को H-Files का नाम दिया गया है। कांग्रेस के इस आरोप पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। आयोग ने हरियाणा चुनाव में वोटों में हेराफेरी के दावे को निराधार बताया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप निराधार है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से पूछा कि वोटर लिस्ट में इन कथित गड़बड़ियों पर कांग्रेस ने एक भी औपचारिक आपत्ति या अपील दर्ज क्यों नहीं की थी। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि बूथ-स्तरीय एजेंट, या बीएलए, राजनीतिक दलों की ओर से मतदान की निगरानी और किसी भी तरह की अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static