बिजली निगम का दावा: दिवाली पर रोशन रहेगा हर घर

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 11:33 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): बिजली निगम के दावों के अनुसार इस बार दिवाली पर सिटीवासियों के घर पूरी तरह से रोशन रहेंगे।  उनका कहना है कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, फॉल्ट के अलावा बिजली कटौती की समस्या सिटीवासियों को परेशान नहीं करेंगी। उनका कहना है कि दिवाली के बाद भी नवम्बर का पूरा माह बिजली कटौती की समस्याओं से सिटीवासियों को जूझना नही पडेगा। बहरहाल इस तरह के दावे बिजली निगम ने पिछले वर्ष दिवाली पर भी किए थे,लेकिन पिछले वर्ष दिवाली के दिन ही कई इलाको में रात-भर अंधेरा छाया रहा था। इस बार भी इसी तरह के दावे कहीं पिछली बार की तरह फुस्स न हो यही देखना होगा। 

दिवाली पर बिजली की सुचारू रूप से सप्लाई हो सके, इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। बिजली निगम के दावों के  अनुसार इस बार दिवाली पर साईबर सिटी पूरी तरह से रोशन होगी और अक्तूबर में पूरे माह तकनीकी खराबी के अलावा बिजली की कटौती नही होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static