रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली निगम का जेई व लाइनमैन गिरफ्तार, ऐसे किया गया काबू
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:30 PM (IST)
रोहतक: एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिजली निगम के जेई रामकला व लाइनमैन राजेश को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। रविवार को इंस्पेक्टर भगत सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।
इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि किला मोहल्ला निवासी सुमित ने शिकायत दी थी कि उसका भिवानी चुंगी पर होटल है। साथ ही शेर विहार कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर रहते हैं। जून में बिजली निगम के जेई रामकला ने मकान में जांच की। मकान मालिक अजय सैनी को 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने की बात कही।
आरोप है कि जेई ने फोन पर किरायेदार से बिजली चोरी का केस न बनाने की एवज में 20-30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और होटल में आकर 20 हजार रुपये की राशि ली। लाइनमैन राजेश अगले दिन आया और 5 हजार रुपये और लेकर गया। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को ऑडियो क्लिप, वीडियो व सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी।