राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बिजली मंत्री का बड़ा बयान, बोले- लोकतंत्र में सभी को मर्यादा का करना चाहिए पालन
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 05:31 PM (IST)

सिरसा(सतानाम): राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त होने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और पूर्व नेता रणजीत सिंह चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमेशा सभी को अपनी हद में रहकर मर्यादा का पालन करना चाहिए है। कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला सुनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी व्यक्ति ने संविधान के बाहर जाकर इस तरह की हलकी टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अब कोर्ट ही संज्ञान लेगा। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पीएम ऑफिस के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना गलत है। लोकतंत्र के अपने कुछ नियम कायदे होते है। जिसका पालन करना हर व्यक्ति का फर्ज है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा का सभी को पालना करना चाहिए। इस मामले में जल्दबाजी और बेवजह राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जल्दबाजी किसी ने नहीं की है। कुछ ऐसे मामले होते है,जिसमें कोर्ट जल्द फैसला लेती है और कुछ ऐसे मामले होते है, जिनमें कोर्ट जजमेंट रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद ही फैसला सुनाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)