बिजली का पोल दे रहा हादसों को न्यौता, किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 02:31 PM (IST)

रतिया : भूना रोड रोड कैंचियों के पास लगे हुए बिजली के पोल की हालत खस्ता होने से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।  सुरेंद्र, अजीत, प्रेम कुमार, हरपाल, सुखचैन, पवन कुमार, विक्रम, विकास आदि ने बताया कि भूना रोड कैंचियों के पास लगे हुए बिजली के पोल की हालत खस्ता हो चुकी है। पोल से सीमेंट आदि गिरने से पोल के अंदर भरी हुई तारें दिखाई दे रही हैं। 

लोगों का कहना है कि बिजली निगम की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है। खस्ता पोल टूटकर गिर भी सकता है। बिजली निगम को समय रहते उक्त पोल को हटाकर उस जगह पर नया पोल लगाना चाहिए ताकि संभावित हादसों से बचाव हो सके।  इस संबंध में  एस.डी.ओ. सिटी ने बताया कि इस पोल को जल्द बदल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static