ऐलनाबाद उपचुनाव: आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का पहिया, अब डोर टु ड़ोर जाकर कर सकेंगे अपील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 02:58 PM (IST)

सिरसा:  ऐलनाबाद उपचुनाव में प्रचार आज से बंद हो जाएगा। आमतौर पर चुनाव प्रचार 48 घण्टे पहले बंद किया जाता है, लेकिन इस बार 72 घंटे पहले ही इसे रोक दिया गया।     आज 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा,  उसके बाद डोर टु ड़ोर ही जाकर वोट की अपील की जा सकेगी। इस बारे में हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में 30 अक्टूबर को मतदान होना है और करीब 1 लाख 86 हजार मतदाता है। उपचुनाव के लिए 211 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। हरियाणा पुलिस के अलावा  कम्पनियों को चुनाव के मद्देनजर ऐलनाबाद में तैनात की गई है। हेमा शर्मा ने कहा चुनाव आयोग की अपील है मतदाता कोविड की गाइड लाइन का पालन करें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static