पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, BJP ने चुनाव में वोट के लिए बनाए थे लाखों राशन कार्ड, अब काटे
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 05:14 PM (IST)
रोहतक(दीपक): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता ने फरीदाबाद में चलती गाड़ी में हुए महिला से रेप को लेकर हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि ऐसा लगता है कि प्रदेश में कोई सरकार ही नहीं है, फिलहाल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा काम करने की कोई ना सोचे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में हालात बने हुए हैं उसे यह तय है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था के हालात बहुत बुरे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राशन कार्ड मामले में भी हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राशन कार्ड काटने के मामले में हरियाणा की सरकार देश में टॉप पर है। यही नहीं इन्होंने तो ऐसा कारनामा कर दिया कि प्रदेश की जनसंख्या तो दो करोड़ 80 लाख है और 2 करोड़ 13 लाख लोगों को गरीबी रेखा के नीचे दर्शा दिया। यह सिर्फ वोट लेने के लिए किया गया था।
चुनाव से पहले राशन कार्ड बनाते चले गए और चुनाव खत्म होते ही लगभग 13 लाख राशन कार्ड काट दिए गए। साथ ही उन्होंने चुनाव प्रणाली ईवीएम से करवाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे विश्व में विकसित देश ईवीएम से किनारा कर रहे हैं और सभी बैलट की तरफ ही चुनाव प्रक्रिया को ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित कर वीवीपैट का प्रावधान किया था। लेकिन वह वी वी पैट की पर्ची भी मतदाता के हाथ में होनी चाहिए। ताकि उसे पता चल सके कि वोट किसे दिया है।
वह तो डिमांड कर रहे हैं कि बैलेट पेपर पर ही चुनाव हो और उसके लिए कांग्रेस पार्टी अपनी आवाज लगातार उठा रही है। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाती वाद को बढ़ावा देने के आरोपों पर हुड्डा बोले कि मैं उस परिवार से हूं जिस परिवार ने जातिवादी परंपराओं को तोड़ा है और जो इस तरह के बयान देता है वह खुद बहुत बड़ा जातिवादी होता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने रोहतक स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।