आभूषण बनवाने के लिए सोना ले गया कारीगर हुआ फरार

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आभूषण बनवाने के लिए सोना लेकर गए कारीगर के फरार होने का मामला सामने आया है। ज्वेलरी शॉप संचालक का कहना है कि कारीगर ने फोन ही बंद कर दिया है। अगर कभी फोन पर बात हो जाती है तो वह उन्हें गुमराह करके फोन काट देता है। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बादशाहपुर के रहने वाले मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि उनकी सदर बाजार में ज्वेलरी शॉप है।उनकी शॉप पर पश्चिम बंगाल का संजय अदाक कारीगर है। वह 2 अप्रैल को दुकान से करीब 150 ग्राम सोना लेकर आभूषण बनवाने के लिए दिल्ली गया था और उसे अगले ही दिन वापस लौटकर आना था,लेकिन वह वापस नहीं आया। जब भी वह उसे फोन करते हैं तो उसका फोन या तो व्यस्त आता है या बंद आता है। कभी कभी तो वह बात करता है तो करनाल अथवा करोल बाग दिल्ली में होने की बात कहता है। परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static