Haryana: छुट्टी वाले दिन भी 2 विभागों के कर्मचारी कर रहे काम, हरियाणा में शुरू होने जा रही ये बड़ी योजना...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:33 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को लॉन्च करने की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को इस योजना की शुरुआत करेंगे। योजना को लॉन्च करते वक्त कोई कमी न रह जाए इसलिए छुट्टी वाले दिन भी समाज कल्याण विभाग व नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योजना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी छुट्टी है मगर विभाग के कर्मचारी आएंगे और योजनाओं से संबंधित कामकाज को पूरा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की ड्रीम योजना है। इस योजना के तहत एक लाख रुपये तक वार्षिक आय वाली महिलाओं को हर महीने 21 सौ रुपये दिए जाएंगे। हरियाणा में कुल 20.97 लाख लाभार्थी हैं। इन सभी को योजना का लाभ लेने के लिए एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह एप भी 25 सितंबर को ही लॉन्च किया जाएगा। इस एप का ट्रायल किया जा चुका है जिसमें नागरिक संसाधन के अधिकारियों ने 1200 से ज्यादा महिलाओं के आवेदन करवाए जो पूरी तरह से सफल रहा है।

एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के अलावा सत्यापन और शिकायत निवारण का भी विकल्प दिया गया है। वहीं, राजस्व विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र आवेदनों का उसी दिन निपटारा करें जिस दिन वे प्राप्त हों।

यह योजना राज्य के सभी 22 जिलों में लॉन्च की जाएगी। इसके लिए सरकार ने हर जिले में मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों की ड्यूटियां लगाई हैं। इस योजना के तहत 2100 रुपये एक नवंबर को दिए जाएंगे। राज्य सरकार की कोशिश है कि महिलाओं की पहली किस्त पीएम मोदी या अमित शाह से जारी करवाई जाए। इसके लिए राज्य सरकार पीएम मोदी व शाह का समय ले रही है। ब्यूरो
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static