आईटीआई पलवल में रोजगार मेला, 500 युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:18 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : हरियाणा सरकार के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी कार्य राज्य मंत्री गौरव गौतम ने आज पलवल स्थित आईटीआई परिसर में आयोजित पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप कम रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार मेले में चयनित 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह, तथा प्लेसमेंट ऑफिसर कैप्टन उदय सिंह भी उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन युवाओं को उनके कौशल के आधार पर सुनियोजित रोजगार के अवसर देने हेतु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में भाग लेने वाले लगभग 500 युवाओं को नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार अपनाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां युवाओं को व्यावसायिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे उन्हें नौकरी के कई अवसर मिलते हैं।
मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इससे दूर रहकर ही एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने युवाओं को खेलों में भाग लेने और अपने व्यवहार को कुशल बनाने की सलाह दी, ताकि वे अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
आईटीआई पलवल के प्लेसमेंट अधिकारी कैप्टन उदय सिंह ने जानकारी दी कि यह रोजगार मेला सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। रोजगार मेले में भाग लेने वाले कई युवाओं ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)