सोनीपत में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 04:58 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत कुंडली क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद हरियाणा पुलिस का सिरदर्द बने लूट गैंग के सरगना को आखिरकार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश अमित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 44 पर और कई शराब के ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस पर फायरिंग करके भागने की फिराक में अमित को जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी है। सोनीपत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सोनीपत क्राइम ब्रांच कुंडली काफी लंबे समय से उस गैंग का पीछा कर रही थी, जिसने बीती 22 अप्रैल को सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर एक कार लूट की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद उन्होंने नेशनल हाइवे 334B पर शराब ठेके से 1 लाख 25 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया। इससे पहले भी इसी गैंग ने कई लूट की वारदातों को अंजाम दे रखा था।
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
बुधवार को गैंग का मुख्य सरगना अमित निवासी गाजियाबाद जब सोनीपत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गोहाना बाइपास पर पहुंचा तो उसने क्राइम ब्रांच कुंडली को देखकर भागने का प्रयास और पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। अमित पर दिल्ली में भी 1 लाख 25 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप था। हाल में वह जमानत पर बाहर आकर हरियाणा में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
कार बुक कर चालक को भी लूटा
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि आरोपी अमित को मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच कुंडली ने गिरफ्तार किया है। जिस पर दिल्ली और हरियाणा में कई लूट की वारदातों को अंजाम देने का आरोप था, इसके पैर में गोली लगी है। हाल में ही नरेला से एक कार बुक करके उसे बहालगढ़ थाना क्षेत्र में लुटा था और उसके बाद नेशनल हाईवे 334B पर शराब के ठेके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)