पानीपत में तड़के-तड़के पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले के तीनों बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 08:36 AM (IST)

समालखा (विनोद लाहोट) : पानीपत के जाने-माने ट्रांसपोर्टर सी. सुब्रमण्यम पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। थाना इसराना क्षेत्र में पानीपत–गोहाना रोड से जौंधन खुर्द जाने वाले रास्ते पर अल सुबह हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

यह बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, आईपीएस के नेतृत्व में पानीपत सीआईए-1 और एसटीएफ सोनीपत की संयुक्त टीम ने की। पुलिस के अनुसार जैसे ही बदमाशों ने टीम को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में बदमाशों को दबोच लिया गया।

पुलिस ने मौके से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में बदमाशों की भूमिका ट्रांसपोर्टर पर हुए जानलेवा हमले में स्पष्ट पाई गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

कानून-व्यवस्था पर सख्त संदेश

पानीपत पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने साफ कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static