पानीपत जिला परिषद अध्यक्ष के चुनावों की हुई घोषणा, डीसी ने जारी की सूचना, जानें पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 08:48 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिला परिषद के प्रधान पद के चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के निर्देशों के अनुसार यह चुनाव 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। डीसी और निर्धारित प्राधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने सभी निर्वाचित सदस्यों को आधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराई जाएगी।
चुनाव जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय के फर्स्ट फ्लोर के हॉल में होगा। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे से प्रक्रिया शुरू होगी। पहले सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी, इसके बाद नामांकन, जांच और नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दोपहर बाद मतदान होगा और उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित रहने की अपील करते हुए कहा कि जिला परिषद लोकतांत्रिक व्यवस्था की महत्वपूर्ण संस्था है और इसका चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)