Rohtak में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, ये मशहूर गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे... मुठभेड़ के बाल-बाल बचा ASI

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 11:14 AM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा के रोहतक के कलानौर-बसाना रोड पर गुरुवार देर रात को बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस को गोली से आरोपी घायल हो गया है, जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ के दौरान एएसआई की जान बाल-बाल बची है। गमीनत यह रही कि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी। 

पुलिस के मुताबिक, जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसका नाम सुरेंद्र लोहारी है। वह हिसार जिले के मोठ-लोहारी गांव का रहने वाला है। लोहारी हत्या के केस में आरोपी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्यारोपी लोहारी कलानौर-बसाना रोड पर छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर CIA-I के ASI विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसे घेर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आरोपी नहीं माना और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

 
कौन है सुरेंद्र लोहारी
सुरेंद्र लोहारी गुढान गांव के रहने वाले प्रदीप तोमर की हत्या में वांछित चल रहा था। प्रदीप को पीट-पीटकर दो नवंबर को हत्या कर दी गई थी। उसका शव कलानौर से मोखरा रोड के बीच रेलवे लाइन के पास मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और गला घोंटने के भी निशान थे। इस हत्याकांड में सुरेंद्र लोहारी को पुलिस ने आरोपी बनाया था और तब से ही उसकी तलाश चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static