छात्रा पर गोली चलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस पर की थी फायरिंग, मुठभेड़ के बाद काबू
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 07:24 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में छात्रा पर गोली चलाने के आरोपी जतिन मंगला को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बीती 3 नवंबर को आरोपी ने 12वीं की छात्रा पर एकतरफा प्यार में युवती पर गोली चलाई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
सीसीटीवी के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई राज्यों में सर्च अभियान चलाया। आखिरकार पुलिस ने आज आरोपी को गुरुग्राम के सिरमथला गांव से पकड़ा है।

पत्थरों से पिस्तौल निकालकर पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल कबूलपुर में छिपाई है। जब पुलिस उसे हथियार बरामद कराने लेकर गई, तो उसने पत्थरों के नीचे छिपी विदेशी पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया।
घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
घायल आरोपी को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बरामद पिस्तौल और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं और आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस यह जांच भी कर रही है कि हथियार कहां से आया और क्या इसमें किसी और की संलिप्तता थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)