भिवानी में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली, पुलिसकर्मी भी घायल
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 02:54 PM (IST)
भिवानी : भिवानी के बामला टोल क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। आरोपी की पहचान डाडमा गांव निवासी अजय के रूप में हुई है, जो भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले में पिछले तीन महीनों से फरार चल रहा था। आरोपी पर 20 हजार रूपये का इनाम था। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए भिवानी पुलिस और रोहतक एसटीएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही थीं।
एसपी सुमित कुमार के अनुसार 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक युवक को गोली लगी थी। घायल युवक को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में अजय को मुख्य आरोपी बनाया गया था और उस पर इनाम घोषित किया गया था। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बामला टोल के आसपास देखा गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब आरोपी को घेरने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है। आरोपी को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)