सात लाख की रिश्वत लेता ईपीएफओ का इंफोर्समेंट ऑफिसर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 07:02 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेते एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) के इंफोर्समेंट ऑफिसर को साथी सहित रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी ने यह रकम एक कंपनी का टैक्स कम करने की एवज में ली थी। आरोपी पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7ए व 7 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया कि एक कंपनी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि इंफोर्समेंट ऑफिसर मुनीष नारंग ने उनकी कंपनी का टैक्स कम करने की एवज में 10 लाख रुपए की मांग की थी। मुनीष के साथी ने 7 लाख रुपए में सौदा तय किया था। इस शिकायत पर एक टीम गठित कर कंपनी प्रबंधन को रुपए देकर भेजा गया। संकेत मिलते ही ब्यूरो के अधिकारियों ने इंफोर्समेंट ऑफिसर मुनीष नारंग के साथी रवि को काबू किया था। जिसके बाद आज इंफोर्समेंट ऑफिसर मुनीष नारंग को काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static