बधाई के लिए गए किन्नरों युवकों ने लाठी-डंडों से किया हमला, 4 घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 11:20 AM (IST)

करनाल: किन्नरों के आपसी विवाद के चलते कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें चार किन्नर घायल हो गए। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
बुधवार को कुंजपुरा थानाक्षेत्र के बयाना डेरे से कुछ किन्नर कुंजपुरा में बधाई मांगने आए थे। आरोप है कि पेट्रोल पंप के निकट कुछ बदमाशों ने तलवार, लाठी से उन पर हमला कर दिया। जिसमें पूजा, दीपा, टीना और सोनी किन्नर घायल हो गए। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए। पूजा और डोली की हालत गंभीर है। इस संबंध में थाना प्रभारी तरसेम का कहना है कि दोनों पक्षों को रविवार को बुलाया गया है। शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है।