वाह ! Haryana में अब बेटी के जन्म पर भी किन्नर करेंगे गाना-बजाना, नायब सरकार खुद देगी बधाई के पैसे
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 10:39 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा सरकार ने एक नई पहल की है। अब किन्नर समुदाय लड़कियों के जन्म पर भी बधाई देने जाएगा। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत किन्नर बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये का प्रमाण पत्र भी देंगे और उन्हें 1100 रुपये का शगुन मिलेगा। यह योजना लिंग अनुपात में सुधार लाने में मदद करेगी। अवैध गर्भपात करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।
इसके लिए राज्य सरकार किन्नर समुदाय के लोगों को अपने साथ जोड़ने जा रही है। 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना के तहत एलआईसी में निवेश किए जाने वाले 21 हजार रुपये का प्रमाण पत्र भी किन्नर समुदाय के लोग बेटी के जन्म वाले परिवार के मुखिया को प्रदान करेंगे।
यह अनूठी और समावेशी पहल जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में क्रियान्वित की जाएगी। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किन्नरों को लड़कियों के जन्म वाले घरों में बधाई देने भेजने की योजना का प्रस्ताव तैयार किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी मिलते ही इसे धरातल पर लागू कर दिया जाएगा। 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना के तहत हरियाणा सरकार राज्य के ऐसे सभी अनुसूचित जाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले (बीपीएल) परिवारों को 21 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान प्रदान करती है, जिनकी पहली लड़की का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद हुआ है। दूसरी बेटी के जन्म पर पांच हजार रुपये का अनुदान देने का प्रविधान है। 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर लड़की को एक अस्थायी राशि का भुगतान किया जाएगा।