Chandigarh: अब चंडीगढ़ में मिलेगी यूरोप वाली ये सुविधा, तैयारी शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 04:22 PM (IST)

चंडीगढ़: देश भर के हवाई अड्डों पर इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा उपकरणों को अब हॉलमार्किंग के लिए यूरोप भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने चंडीगढ़ के पुराने हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा सुरक्षा उपकरण प्रयोगशाला स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, फिलहाल हवाई अड्डों पर उपयोग में आने वाले सुरक्षा उपकरण भारत में ही निर्मित होते हैं, लेकिन उनकी गुणवत्ता जांच (हॉलमार्किंग) के लिए अब तक उन्हें यूरोप भेजना पड़ता था।

इस पहल के बारे में शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि एक प्रस्ताव तैयार कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static