गेहूं की खरीद का किसानों को टोकन जारी होने के बाद भी पेमेंट रुकी, आढ़ती व किसान परेशान

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:29 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दौरान किसानों को टोकन जारी होने पर भी उनकी फसलों की पेमेंट रूकी हुई है। मंडी में बारदाना नहीं मिलने से जहां सरसों व गेहंू के ढेर लगे हैं। मंडी में उठान नहीं होने पर अधिकारी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
 

ऐसे में किसानों व आढतियों ने रोष जताते हुए बारदाना उपलब्ध कराने की मांग उठाई। ताकि गेहूं का उठान होने के बाद किसानों की फसलों की पेमेंट जारी हो सके। वहीं मंडी अधिकारियों द्वारा उठान व अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता दावे किये हैं।

बता दें कि चरखी दादरी की मंडियों में सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद जारी है। मंडी में किसानों को गेहूं खरीद के लिए टोकन तो जारी कर दिये लेकिन उठान नहीं होने पर उनकी पेमेंट नहीं मिल पा रही है। मंडी में पहुंचे किसान बिजेंद्र सिंह, करतार व संजय इत्यादि ने कहा कि उनकी गेहूं खरीद हो चुकी है मगर कई दिनों बाद तक भी पेमेंट नहीं मिली है।



वहीं आढती दीपक ने कहा कि गेहूं खरीद जारी है। मंडी में बारदाना नहीं आने के बाद उठान नहीं हो रहा है। ऐसे में आढतियों को परेशानी हो रही हैं वहीं किसान भी चक्कर काट रहे हैं। आढतियों ने कहा कि मंडी में उठान नहीं होने से सरसों व गेहूं की ढेरियां लगी हैं। अगर बारिश हुई तो सरकार को काफी नुकसान होगा।

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिये गये हैं, जल्द बारदाना आ जाएगा और उठान प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। कहा कि आढतियों को मंडी में पड़ी सरसों व गेहूं  के ढकने के लिए तिरपाल रखने के निर्देश दिये हैं। अगर कोई आढति लापरवाही करता है तो उसको नोटिस जारी किये जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static