हारने के बाद भी भव्य बिश्नोई ने खुद को विधायक बताया, स्थानीय नेताओं ने घेरा...बाद में किया ठीक
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 07:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_08_174901099bhavya1.jpg)
हिसार : पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने आदमपुर में खुद को विधायक दिखाकर छोटी नहर का उद्घाटन कर दिया। वहां लगी शिलापट्ट में उनके नाम के नीचे विधायक लिखा हुआ था। विधायक ने तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर दिया।
पूर्व विधायक के इस काम के तुरंत बाद ही हिसार में सियासत गरमा गई है। जहां स्थानीय कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि भव्य लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसके बाद शिलापट्ट पर मार्कर से करेक्शन कर विधायक से पहले पूर्व लिखवा दिया। जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की उद्घाटन किये गांव के सरपंच ने कहा कि गलती से पत्थर मिस प्रिंट हो गया है। उसे बदल दिया जाएगा।
स्थानीय नेता ने कहा- यह प्रोटोकॉल के खिलाफ
बता दें कि भव्य बिश्नोई मंगलवार को आदमपुर के गांव सुंडावास में खाल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पूर्व विधायक ने यहां 35 एकड़ के खाल का उद्घाटन किया। जिसका एक फोटो उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाला। इस पर विवाद हो गया हो सियासत शुरू हो गई। स्थानीय ब्लॉक समिति मेंबर शुभम शुक्ला ने इस मामले में कहा कि यह प्रोटोकॉल के खिलाफ है। भव्य विधायक नहीं हैं, फिर भी लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)