विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी पर हैं कई मामले दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 05:30 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में हांसी पुलिस ने आरोपी उत्तम उर्फ कृष्ण, निवासी मंडकोल (पलवल) को दबोच लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं मुख्य आरोपी मोहित दुर्गा मांदकौल अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।  बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से 3 केस दर्ज हैं।

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने 14 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 13 अगस्त को सोशल मीडिया फेसबुक पर पलवल जिले के गांव मांदकोल निवासी मोहित दुर्गा ने सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम आजकल दिग्विजय चौटाला के खिलाफ अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हो जो अच्छी बात नहीं है। अगर अभी टिप्पणी की तो जान से मार दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static