नशा, जुआ और सट्टा खोरी जैसी बुराई से हो रहे हैं घर खराब : सांसद धर्मबीर
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 08:08 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के कस्बा लोहारू क्षेत्र के गांव बड़दू चैना में वार्षिक मेला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। वार्षिक उत्सव मेला कार्यक्रम में पहुंचे लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के उत्सव से हमारे अध्यात्म और धर्म के प्रति आस्था बनी रहती है। वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारा भाईचारा भी स्थापित होता है।
सांसद ने कहा कि आज देश और प्रदेश में अनेक प्रकार की बुराइयां घर कर रही हैं। जिसमें नशा, जुआ, सट्टा खोरी सहित अनेक बुराइयां पनप रही हैं। जिसके चलते युवाओं के परिवार तक बर्बाद हो जाते हैं। इसलिए इस प्रकार की बुराई पर अंकुश लगाने को लेकर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि तेजी से फैल रही इस प्रकार की बुराइयों पर कोई सख्त कानून बनना चाहिए, ताकि इस प्रकार की बुराई पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बुराई में संलिप्त युवा अपने आप को बर्बाद तो करता ही है, साथ में अपने परिवार को भी तबाही के कगार पर खड़ा कर देता है। इसलिए जुआ, सट्टा खोरी एवं नशे पर कड़ा कानून बनना चाहिए, ताकि इस प्रकार की बुराई में संलिप्त होने से पहले लोग तीन बार सोचे कि इसका क्या बुरा अंजाम हो सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
महागठबंधन सरकार में 4 मंत्री पद चाहती है कांग्रेस, लालू से मुलाकात के बाद भक्त चरण दास ने कही ये बात

Recommended News

IOA ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

शॉपमैन के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने मेरा सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद की : ज्योति

महेंद्र सिंह धोनी ने अर्से बाद शेयर की इंस्टा. पोस्ट, फैंस कर रहे वाहवाही

जमुई पत्रकार हत्याकांडः BWJU ने की त्वरित सुनवाई की मांग, कहा- यह देश की लोकतांत्रिक भावना पर हमला