हरियाणा में यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर को हटाया, नौकरी से भी छुट्टी... इस मामले में की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:50 PM (IST)

जींद : जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. निहाल सिंह को हटा दिया है। निहाल सिंह पर आरोप था कि उन्होंने एक छात्र को गलत तरीके से पास किया और उसके लिए महिला कर्मचारी पर भी साइन करना दबाव बनाया गया। महिला की बाद रजिस्ट्रार निहाल सिंह को नौकरी से रिलीव कर दिया। इस मामले की पूरी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। 

महिला कर्मचारी ने शिकायत में कहा था कि एग्जाम कंट्रोलर डॉ. निहाल सिंह ने एक छात्र को गलत तरीके से पास किया और उसकी डिग्री पर साइन कराने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था। इस पूरे मामले में एग्जाम ब्रान्च की एक अन्य महिला कर्मचारी भी शामिल है। रजिस्ट्रार के पास 2 हफ्ते पहले ही ये मामला आया था।

B.ED from CRSU | Chaudhary Ranvir Singh Univ B.ED Admission

दूसरे को लगाया एग्जाम कंट्रोलर

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि गलत तरीके से छात्र को पास करने को लेकर शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ही एग्जाम कंट्रोलर डॉ. निहाल सिंह को रिलीव किया गया। अब उनकी जगह डॉ. नीरज को लगाया गया है। इस मामले में अन्य के बारे में जांच के लिए VC से अनुमति लेकर कमेटी गठित की जाएगी। 

मेरे खिलाफ साजिश की गई- निहाल सिंह

वहीं रिलीव किए गए एग्जाम कंट्रोलर डॉ. निहाल सिंह ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मुझ पर यह आरोप साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं। पूरे मामले की सही से जांच होनी चाहिए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static