राम रहीम को फरलों मिलने के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह, 30 दिन  डेरे में रहेगा बाबा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:16 PM (IST)

सिरसा(सतनाम):   डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दुबारा फिर डेरा सिरसा पहुँचा है। इस बार सरकार ने मेहरबानी दिखाते हुए 21 दिन की फरलो दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी डेरा प्रमुख को 30 दिन की पैरोल मिली थी। गुरमीत राम रहीम आज सुबह भारी सुरक्षा के बीच सिरसा डेरा पहुँचा। सुनारिया जेल से लिवाने उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पहुंची थी।डेरा पहुँचते ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने डेरा श्रद्धालुओं से घर पर रहने की अपील की।

 डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने वीडियो जारी कर डेरा श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि ये महीना डेरा स्थापना माह के रूप में मनाया जाता है, डेरा स्थापना माह की सबको बहुत बहुत बधाई। डेरा प्रमुख ने डेरा श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सबको अपने अपने घरों में ही रहना है और आगे जो भी डेरा प्रबंधको की तरफ से संदेश मिले उसी के अनुसार चलना है।  वहीं डेरा प्रवक्ता जितेंद्र खुराना ने बताया कि स्टेट की कम्पीटेंट अथॉरिटी द्वारा गुरमीत राम रहीम को 21 दिनों की फरलो दी गई है और ये फरलो नियमों के अनुसार दी गई है। उन्होंने बताया कि 21 दिन की इस फरलो के दौरान गुरमीत राम रहीम सिरसा डेरा में ही रहेंगे।
 
वहीं डेरा श्रद्धालुओं का कहना है कि आज बाबा राम रहीम को फरलो मिली है जिसके बाद डेरा श्रद्धालु काफी खुश दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि उनके सामने तो त्यौहार जैसा माहौल है। उन्होंने कहा कि बाबा राम रहीम ने कई मानवता भलाई के काम किए है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने हमेशा ही लोगों की भलाई के लिए काम किए है। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static