मंडियों में गेहूं खरीद के व्यापक प्रबन्धः दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में 15 अप्रैल से सरसों तथा 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद के व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं। मंडियों में सोशल डिस्टैंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी और इस सीजन के दौरान खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। 

उन्होंने बताया कि सीमित संख्या में किसान मंडियों में अपनी उपज लेकर आएं, इसके लिए सरसों के खरीद केंद्रों की संख्या 67 से बढ़ाकर लगभग 243 तथा गेहूं के लिए मंडियों और खरीद केंद्र की संख्या 477 से बढ़ाकर लगभग 2000 की गई है। एक प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static