हरियाणा के पूर्व मंत्री के नाती से मांगी रंगदारी, फोन करने वाले खुद को गैंगस्टर बताकर मांगें 1 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 05:46 PM (IST)

हिसार : हरियाणा के पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती और सिरसा से इनलो के समर्थन से विधानसभा चुनाव लड़ चुके गोकुल सेतिया को धमकी मिली है। फोन करने वाले ने खुद को नामी गैंगस्टर बताते हुए 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। गोकुल ने सिरसा एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी है और परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले गोकुल सेतिया पर हमला करने की साजिश कर रहे तीन गुर्गों को सिरसा में पकड़ा था। पूछताछ में इन्होंने गोकुल सेतिया को मारने के लिए सिरसा आने का खुलासा किया था। पंजाब पुलिस ने यह इनपुट हरियाणा पुलिस से सांझा किया। इसके बाद सिरसा पुलिस ने इनपुट के आधार पर उसे तीन सुरक्षा कर्मचारी दे दिए, लेकिन अब फिर से गोकुल सेतिया को कॉल करके रंगदारी मांगी है। वहीं पूरे परिवार के पास तीन सुरक्षा कर्मचारी हैं। इसमें से एक रोटेशन बेस पर छुट्टी पर रहता है। लोकसभा चुनावों में करीब एक साल और विधानसभा चुनावों में करीब डेढ़ साल शेष है। ऐसे में गोकुल सेतिया का जनसंपर्क अभियान चल रहा है। गोकुल सेतिया के परिवार और उसके समर्थक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)