नेशनल मास्टर्स गेम्स में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन, पूर्व कृषि मंत्री बोले- हमें अपनी टीम पर गर्व
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 05:37 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हिमाचल के धर्मशाला में हुई नेशनल मास्टर्स गेम्स में हरियाणा ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली है। हरियाणा मास्टर्स गेम्स की टीम का यमुनानगर में पहुंचने पर पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों पर गर्व है।
यमुनानगर में पहुंची इस टीम में हरियाणा मास्टर्स गेम्स के प्रधान देवेंद्र साहनी, संगठन सचिव राजेश बजाज, डॉ गोपाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 30 वर्ष से अधिक के और 70 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेते हैं। पिछले वर्ष गोवा में यह चैंपियनशिप हुई थी, जिसमें हरियाणा का अच्छा प्रदर्शन हुआ था। और अब हिमाचल के धर्मशाला में हुई इस चैंपियनशिप में विभिन्न खेलों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कई गोल्ड मेडल हासिल किए और ओवरआल चैंपियनशिप हरियाणा ने जीती।
पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस टीम का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें इन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाकी खिलाड़ियों के लिए आने-जाने सहित अन्य सुविधाएं दी जाती हैं इन खिलाड़ियों को भी ऐसी सुविधाएं मिले इसके लिए वह मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से बातचीत करेंगे।
पूर्व कृषि मंत्री ने भारत पाक युद्ध को लेकर कहा कि इसमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समय आने पर जो-जो निर्णय लिए जाने चाहिए वह लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का अंत दुनिया की खुशहाली है और विश्व के अधिकांश देश आतंकवाद के खिलाफ हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)