Yamunanagar: ट्रांसफार्मर से तेल निकालना युवक को पड़ा भारी, करंट लगने से दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:32 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : लालच कभी-कभी इंसान से ऐसी गलती करवा देता है, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। ऐसा ही दर्दनाक मामला यमुनानगर के कैल गांव के पास सामने आया, जहां पंजाब के गुरदासपुर निवासी हरमनप्रीत की ट्रांसफार्मर से तेल निकालने की कोशिश के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

जानकारी के अनुसार हरमनप्रीत कई वर्षों से एक ट्रांसपोर्टर के साथ के साथ काम करता था। हरमनप्रीत खरखोदा से मारुति कारों की लोडिंग कर पोंटा साहिब पहुंचा था और वहां कारों की डिलीवरी देने के बाद रात को वापस लौट रहा था। देर रात जब वह यमुनानगर के कैल गांव के पास से गुजर रहा था।

पैसों के लालच में निकाल रहा था तेल

इसी दौरान उसने हाईवे के किनारे लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़कर उसमें भरे कीमती तेल को निकालने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर ऑयल की अवैध बिक्री होती है, और शुरुआती जांच में प्रतीत होता है कि युवक इसी लालच में ट्रांसफार्मर के करीब गया था।

करंट लगने से हुई मौत

सदर जगाधरी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि हरमनप्रीत को लगा कि ट्रांसफार्मर की लाइन कटी हुई है, लेकिन ऐसा नहीं था। जैसे ही उसने छेड़छाड़ की, उसे जोरदार करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

PunjabKesari

ट्रक मालिक ने बताई मृतक की पहचान

जांच के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल फोन से ट्रक मालिक का नंबर मिला, जिसने पुष्टि की कि हरमनप्रीत लंबे समय से उनके साथ काम कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल जगाधरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static