मुंबई साइबर क्राईम का एसीपी बताकर महिला से छह लाख ठगे
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 09:24 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): मानेसर साइबर थाना एरिया में मुंबई साइबर क्राईम का एसीपी बताकर महिला से छह लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। महिला को पहले कस्टम विभाग में उसका कूरियर हिरासत में लेने की बात कही गई। इसके बाद उसे साइबर क्राईम स्टेशन की कॉल पर कनेक्ट कर उसके बैंक अकाउंट में अवैध लेनदेन करने की बात कहकर डराया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छनबीन शुरु कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गुडग़ांव के डीएलएफ न्यू टाउन हाइटस में रहने वाल मोनिका रानी ने कहा कि बीती 6 सितम्बर को उसके पास एक कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले कहा कि उसका कूरियर को मुंबई कस्टम विभाग ने हिरासत में ले लिया है। महिला ने जब कहा कि उसका कोई भी कूरियर नहीं है तो फोन करने वाले ने उसे शिकायत दर्ज करने का सुझाव दिया। फोनकर्ता ने यह भी कहा कि वह इस कॉल को साइबर क्राईम में ट्रांस्फर कर रहा है। महिला की सहमति पर उसने कॉल ट्रांस्फर की और दूसरी ओर से बात करने वाले ने महिला को एएसआई बताया। तथाकथित एएसआई ने महिला से कहा कि उसके बैंक अकाउंट से अवैध लेन देन किया गया है। इसके लिए एएसआई ने स्काइप कॉल के जरिए साइबर क्राईम मुंबई डिवीजन के साथ बात कराने की बात कही।
इसके बाद महिला से तथाकथित एसीपी साइबर क्राईम के साथ बात कराई गई। एसीपी ने महिला से कहा कि उसकी पब्लिक आईडी अवैध धन हस्तांतरण से जुड़ी है, इसलिए आरबीआई को उसके अकाउंट की धनराशि को वैलिड करना जरूरी है। जिसकी एवज में महिला ने अपने खाते में जमा करीब छह लाख रुपये की पूरी राशि दो बार में उनके बताए अकाउंट में ट्रांस्फर कर दी। महिला को आश्वासन दिया गया था कि उसकी पूरी राशि वेरिफिकेशन के बाद आधे घंटे में वापिस आ जाएगी। महिला ने एक घंटे बाद स्थिति की जांच करने के लिए चैट पर पिंग किया तो उन्होंने तुरंत चैट पर साझा किए गए सभी मैसेज डिलीट कर दिए। जिस पर महिला को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।