टोहाना में 2 महिलाएं 25 लाख की चरस सहित काबू, एक महिला का पति व बेटा पहले से जेल में बंद

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 04:17 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर पुलिस ने सर्च अभियान के तहत दो महिलाओं को लाखों रुपए की चरस सहित काबू किया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के कब्जे से 17 किलो 760 ग्राम चरस बरामद की है जिनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिलाओं की पहचान चरणजीत कौर और हरपाल कौर के तौर पर हुई है। 

डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह और चौकी इंचार्ज पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बाबा बूटा बस्ती में सर्च अभियान चला रही थी तभी सूचना मिली कि उक्त महिलाएं घर में नशा बेचने का काम करती है। पुलिस ने महिला के घर जांच की तो चरस बरामद हुई जिसकी कीमत करीबन 25 लाख रुपए बताई गई है। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं घर में ग्राहक बुलाकर नशा बेचने का काम करती है। महिलाओं से पूछताछ की जाएगी कि वे नशा कहां से लेकर आई थी। डीएसपी ने बताया कि दोनों को न्यायलय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। महिला हरपाल कौर के पति जोगिंदर पर 22 केस दर्ज है जबकि इसके बेटे कुलदीप पर 13 केस दर्ज है दोनों जेल में है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static