हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की बनी फेक फेसबुक आईडी, पल्लवी अग्रवाल नाम से बनाया अकाउंट, लगाई PHOTO

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 01:59 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की फेसबुक पर फेक आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद सुमिता मिश्रा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर किसी ने “पल्लवी अग्रवाल” नाम से एक नकली प्रोफाइल बनाई है, जिसमें उनकी फोटो और नाम का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि यह फेक अकाउंट फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है या पैसों की मांग कर सकता है। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की रिक्वेस्ट स्वीकार न करे और ऐसी प्रोफाइल को रिपोर्ट करे। डॉ. मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पंचकूला साइबर पुलिस में दर्ज करवा दी है।

कौन हैं डॉ. सुमिता मिश्रा

डॉ. सुमिता मिश्रा 1990 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उनका जन्म 30 जनवरी 1967 को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उन्होंने लोरेटो कॉन्वेंट, लखनऊ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की।

 

शैक्षणिक योग्यता 

  • इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन
  • मैथ्स में मास्टर्स (गोल्ड मेडलिस्ट)
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और IIM अहमदाबाद से उच्च शिक्षा

PunjabKesari

उन्होंने हरियाणा सरकार में कई अहम पदों पर कार्य किया है, जिनमें कृषि, महिला एवं बाल विकास, और चिकित्सा शिक्षा विभाग शामिल हैं।

डॉ. मिश्रा के प्रयासों से हरियाणा जुलाई 2023 में क्रेच नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना था, जिससे वे काफी चर्चा में आईं। दिसंबर 2024 में हरियाणा की नायब सैनी सरकार द्वारा किए गए 44 आईएएस अधिकारियों के तबादलों में उन्हें गृह सचिव (Home Secretary) नियुक्त किया गया था, और वे वर्तमान में इसी पद पर कार्यरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static