SP के नाम से बनाई फेक आईडी, लोगों को भेजे मैसेज, फेसबुक कार्यालय ने ब्लॉक किया अकाउंट

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 07:22 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग दूसरे का मान इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं। आम लोगों के साथ हो तो वो पुलिस को इस बात की शिकायत करते हैं, लेकिन खुद पुलिस के साथ ऐसा हो तो। मामला अंबाला से सामने आया है, जहां अंबाला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा के नाम से ही फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने के प्रयास किया गया

PunjabKesari

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने खुद अपनी फेसबुक आईडी पर इस संबंध में पोस्ट डाली है। बताया कि उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बना हुआ है। जिसमें उनकी फोटो के अलावा प्रोफाइल में भी उनकी जानकारी डाली हुई है। वो उस आईडी के जरिए करीबी लोगों को मैसेज भी भेज रहे हैं। उन्होंने अंदेशा जताया है कि वो उनकी सोशल मीडिया से जुड़े नजदीकियों को मैसेज भेजकर पैसे की डिमांड कर सकते हैं या फिर किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि समय रहते पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को लेकर फेसबुक कार्यालय में संपर्क किया और उस फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करवाया है।

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static