सोनीपत में असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली इंस्पेक्टर, रिश्तेदारी में दिखा रहा था धौंस ...2 दिन पहले खरीदी थी वर्दी

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 02:44 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत से एक नकली इंस्पेक्टर की खबर निकल कर सामने आ रही है। नकली इंस्पेक्टर को सोनीपत सदर थाना पुलिस ने गांव भटगांव से हिरासत में लिया गया और उसे थाने में पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बताया जा रहा है कि वह गांव भटगांव में एक रिश्तेदारी में पहुंचा था और रौब दिखा रहा था।

साल 2002 में पुलिस विभाग से हो चुका है बर्खास्त

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति कोई इंस्पेक्टर नहीं बल्कि नकली वर्दी पहनकर गांव भटगांव में अपनी रिश्तेदारी में पहुंचा राजेंद्र निवासी जिला झज्जर है। इसने दो दिन पहले ही यह वर्दी खरीदी थी और बस का किराया बचाने के लिए आज पहनकर सोनीपत भी पहुंच गया, लेकिन गुप्त सूचना मिलने पर इसे क्राइम ब्रांच और सदर थाना पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया और अब इससे पूछताछ की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि यह साल 2002 में पुलिस विभाग से बर्खास्त हो चुका है।

वहीं इस मामले की शुरुआती जांच की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इससे पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार क्यों इसने यह वर्दी पहनी और यह यहां क्या करने आया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static