हरियाणा से दिल्ली-NCR हो रही थी मिलावटी पनीर की सप्लाई, एक चूक ने किया बड़ी साजिश का भंडाफोड़

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 07:04 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा से दिल्ली-एनसीआर में मिलावटी पनीर की आपूर्ति की एक बड़ी साजिश का गौतमबुद्धनगर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए भंडाफोड़ किया है। शनिवार देर रात विभाग की टीम नोएडा के सेक्टर-107 के पास जांच अभियान चला रही थी, तभी एक संदिग्ध वाहन पकड़ा गया जिसमें पनीर की बड़ी खेप दिल्ली ले जाई जा रही थी।

जांच के दौरान पनीर की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद करीब 550 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त कर लिया गया। यह पनीर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद रविवार को प्राधिकरण के सहयोग से जब्त माल को नष्ट कर दिया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 8 अक्टूबर से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल और रविंद्र वर्मा की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई अंजाम दी।

प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मिलावटी पनीर हरियाणा के हथीन स्थित मेवात जंगी मिल्क प्लांट से लाया गया था और इसे दिल्ली में खपाने की योजना थी। इससे पहले भी विभाग ने जेवर टोल प्लाजा के पास एक अन्य वाहन से बड़ी मात्रा में मिलावटी पनीर बरामद कर उसे नष्ट किया था। खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दुकानदारों और उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है और मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सहायक आयुक्त मिश्रा ने आम लोगों और खरीदारों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर संदेह हो, तो तुरंत विभागीय अधिकारियों को सूचना दें, ताकि समय रहते मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static