बिना लाइसेंस चलाई जा रही है नकली दवाईयों की फैक्ट्री

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 02:44 PM (IST)

करनाल(के सी आर्या): आज सुबह करनाल में बिना लाइसेंस के नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर ड्रग्स विभाग ने अचानक से छापेमारी कर भंडाफोड किया है। मिली जानकारी के मुताबिक चाँद सराये में कम्पनी का मार्का लगाकर ड्रग्स का कारोबार करने वालो पर छापेमारी कर ड्रग्स विभाग ने पुष्टि की है। मौके पर विभाग के कई अधिकारी ने बताया कि अधिक मात्रा में खुला पाउडर और नकली अग्रेजी दवाईया बरामद की गई है।

PunjabKesari, haryana hindi news, karnal hindi news, pharmaceuticals, drug department, moderator

साथ ही कहा कि यहां के संचालक के पास दवाईया बनाने का कोई लाइसेंस नहीं है, संचालक मार्किट में खुलेआम दवाइयां बेचने का कार्य कर रहा है। जिसके बाद काफी दवाईया कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा इस तरह की नकली दवाईया खाने से शरीर में काफी नुकसान पैदा हो सकता है, जल्द ही इनपर कड़ी कार्रवाई कर इन्हें जुर्माना या सजा दिलाई जाएगी।  

PunjabKesari, haryana hindi news, karnal hindi news, pharmaceuticals, drug department, moderator


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static