शादी में गया था परिवार, वापिस लौटे तो मकान की जगह मिली सिर्फ राख ही राख... जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 10:17 AM (IST)

जुलाना: खरेंटी गांव में मकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया। इस दौरान परिवार शादी समारोह में गया था। खरेंटी गांव निवासी सुनील ने बताया कि रविवार रात को करीब साढ़े 10 बजे उसके मकान में आग लग गई। सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

सुनील ने बताया कि उसके घर में रखा फ्रिज, एलईडी, पानी की मोटर, कुलर, चार पंखे, पांच चारपाई, 10 क्विंटल गेहूं और घर की सारी छत जल गई। सुनील ने बताया कि घर में आग लगने से उनके परिवार के पास कुछ भी नहीं बचा है। स्वजन की मांग है कि उनकी आर्थिक सहायता की जाए।

 
सुनील अपने परिवार के साथ जींद में अपने चाचा की लड़की की शादी में गया हुआ था। रात को करीब 12 बजे उसके पास पड़ोस से फोन आया कि उनके घर में आग लग गई है। जब तक वह घर पहुंचे तो पड़ोस के लोगों ने आग को बुझा दिया था। आग बुझाते समय पड़ोस के युवक को करंट लग गया तो बिजली बोर्ड में फोन किया तो उन्होंने लाइन नहीं काटी। फिर आसपास के लोगों ने तार को काट दिया और ताला तोड़कर आग बुझाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static