Robbery: शादी में गया था परिवार, पीछे से हो गया कांड... घर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 04:54 PM (IST)

करनाल: सुभाष गेट पर सीताराम मंदिर के समीप चोर एक घर से 17 तोले सोने के गहने और 1.80 लाख रुपये चोरी कर ले गए। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में प्रदीप नारंग ने बताया कि रात को 9.30 बजे वह परिवार सहित शादी समारोह में गया था। करीब 1:40 बजे जब वह घर लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा था। घर में दो अलमारियां थीं, जिनके लॉक टूटे हुए थे। |

पहली अलमारी में 10 तोले सोने के जेवर और 70 हजार रुपये रखे थे, जबकि दूसरी अलमारी में सात तोले सोने के जेवर और करीब 1.10 लाख रुपये की नकदी थी इसके अलावा, बेड पर रखा पर्स भी गायब था। जिसमें 7 हजार रुपये नकदी और एक मोबाइल था। घर में एक टॉप्स गिरा मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static