करनाल NH पर भीषण सड़क हादसा, बाप और बेटी की हुई मौत...परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 08:13 AM (IST)

करनाल : करनाल में नेशनल हाईवे पर कुटेल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहां ट्रक ट्राले ने स्कूटी सवार बाप और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों स्कूटी पर सवार होकर पानीपत की तरफ जा रहे थे। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर करनाल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

PunjabKesari

जांच अधिकारी राम मेहर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे पर ट्राले ने पीछे से स्कूटी पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई है। ट्रक ट्राला चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। जाच कर्मचारी ने बताया कि दोनों मृतक नगला मेघा के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्राले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static