Faridabad Crime: झगड़े के बाद प्रॉपर्टी डीलर हुआ था लापता, 45 दिन बाद जंगल में मिला शव, पत्नी और बेटा हिरासत में...
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 06:19 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : शहर में एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब 45 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर हरवीर सिंह मलिक (47 वर्ष) की लाश सूरजकुंड थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ आश्रम से लगभग 300 मीटर दूर जंगलों में एक पुलिया के नीचे से बरामद हुई है। शव को कपड़ों और चादर से लपेटकर गट्ठर की तरह बांधकर पेड़ों के नीचे फेंका गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
10 जुलाई से थे लापता
हरवीर सिंह मलिक बीपीटीपी थाना क्षेत्र की सेक्टर-75 स्थित टेरा लवेनिम सोसाइटी में पत्नी संगीता और 22 वर्षीय बेटे साहिल के साथ रहते थे। हरवीर सिंह मलिक की शादी 1999 में हुई संगीत नाम की महिला से शादी हुई थी,पीछे से अजरौंदा गांव के रहने वाले है। वे प्रॉपर्टी डीलिंग और फाइनेंस का काम करते थे। परिजनों के अनुसार, हरवीर 10 जुलाई से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद से उनके मोबाइल पर भी लगातार ‘स्विच ऑफ’ आने लगा।
पत्नी और बेटे के व्यवहार से गहराया शक
परिजनों ने जब हरवीर की पत्नी संगीता से बार-बार उनके बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 15 जुलाई को संगीता अपने बेटे साहिल के साथ अजरौंदा गांव स्थित अपने ससुराल पहुंच गई और वहां परिजनों को बताया कि हरवीर नेपाल घूमने गए हैं। लगातार टालमटोल भरे जवाब और गुमराह करने वाली बातें सुनकर परिजनों का शक और गहराने लगा।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
लगातार तलाश और पूछताछ के बावजूद जब हरवीर का कोई सुराग नहीं मिला तो उनके चाचा अमर सिंह मलिक ने 31 जुलाई को बीपीटीपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। बाद में मामला CIA यूनिट को सौंप दिया गया।
बेटे की निशानदेही पर मिली लाश
20 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि सूरजकुंड क्षेत्र में जंगलों के बीच एक पुलिया के नीचे संदिग्ध हालात में लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया। जब शव को खोला गया तो पहचान हरवीर के हाथ में पहने कड़े और बालों से हुई। मृतक के चाचा ने बताया कि पुलिस को यह जगह बेटे साहिल की निशानदेही पर मिली।
झगड़े के बाद गायब हुए थे हरवीर
सोसायटी के लोगों ने बताया कि 10 जुलाई की रात हरवीर, उनकी पत्नी और बेटे के बीच झगड़ा हुआ था। बीच-बचाव करने गए लोगों को संगीता ने यह कहकर रोक दिया कि यह उनका पारिवारिक मामला है। इसके बाद हरवीर अचानक गायब हो गए और फिर कभी वापस नहीं लौटे।
पुलिस ने पत्नी और बेटे को लिया हिरासत में
पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी संगीता और बेटे साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
परिजनों का आरोप
मृतक के चाचा अमर सिंह मलिक ने बताया कि हरवीर के लापता होने के बाद से ही उन्हें उसकी पत्नी और बेटे पर शक था। कई बार जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिए। अमर सिंह का आरोप है कि इसी वजह से उन्हें अब यकीन है कि हरवीर की हत्या इन्हीं दोनों ने की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)