Faridabad News: बिजनेस नहीं चला तो बेसबॉल से पीटा, पुलिस ने 5 आरोपी किए अरेस्ट

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:42 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : शहर की पुलिस चौकी अनखीर में गांधी कॉलोनी के निवासी विजय कुमार ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 7 मई को वह ग्रॉसरी का सामान लेने बडखल की तरफ स्टोर पर गया था तभी वहां जफर नाम का व्यक्ति आया और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। इसका विरोद्ध करने पर उसने शिकायतकर्ता को पिटना शुरू कर दिया और फोन करके कुछ लड़कों को बुला लिया। 

थाना सूरजकुंड में केस दर्ज

आरोपियों ने शिकायत कर्ता की लाठी और बेस बॉल के डंडों से शिकायतकर्ता को पीटा, तभी वहां खड़े लोगों ने बीच-बचाव करके उसे छुड़वाया, जिस शिकायत पर पुलिस थाना सूरजकुंड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अनखीर ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जफर साबरी, अमन, आमिल, फैजान और सन्नी वासी बडखल को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों दोस्त

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जफर साबरी और शिकायतकर्ता दोनों दोस्त है। इन्होंने मिलकर बिजनेस शुरू किया था जिसमें नुकसान होने के कारण बिजनेस को बंद कर दिया था। इसको लेकर इनका कुछ लेन-देन था। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपी और उसके साथियों ने उसके साथ मार पिटाई की। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static