Faridabad Crime: श्मशान घाट से महिला का शव उठाकर ले गई पुलिस, पति कर रहा था गुपचुप अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 10:03 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, लेकिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका गुंजा बिहार के वैशाली जिले के माल गांव की रहने वाली थी। करीब चार साल पहले उसकी शादी बिहार के लखीसराय जिले के शंकर महला गांव निवासी दीपक से हुई थी। शादी के बाद दोनों बल्लभगढ़ में रहने लगे और जूस की रेहड़ी लगाकर गुजारा कर रहे थे। पड़ोसियों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।

मृतका की बहन प्रीति ने आरोप लगाया कि दीपक शादी के बाद से ही दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करता था। वह गुंजा को मायके जाने से भी रोकता था और उस पर शक करता था। सोमवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। अगले दिन पड़ोसियों ने गुंजा की मौत की सूचना दी। जब पुलिस पहुंची, तो दीपक ने मौत के कारण को लेकर विरोधाभासी बयान दिए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के परिजन पति पर हत्या का शक जता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static