Faridabad : बैंक खाते में समस्या है तुरंत कार्रवाई करनी पड़ेगी....बताकर साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपती से ठगे करोड़ों
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 02:26 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद शहर में साइबर अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग दंपती को झांसे में लेकर करीब करोड़ों की ठगी कर ली। घटना के बाद पीड़ित दंपती ने साइबर थाना फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने खुद को सरकारी एजेंसी/बैंक/कानूनी अधिकारी बताकर बुजुर्ग दंपती से संपर्क किया। कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें बताया गया कि उनके बैंक खाते या पहचान से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है और तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। डर और भ्रम की स्थिति में आकर दंपती ने ठगों के निर्देशों का पालन किया और अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दी। कुछ समय बाद जब दंपती को ठगी का अहसास हुआ, तब तक उनके खाते से करीब 1.90 करोड़ रुपये निकल चुके थे। इसके बाद उन्होंने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस से संपर्क किया।
बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और आईपी एड्रेस की जांच की जा रही : पुलिस अधिकारी

साइबर थाना पुलिस अधिकारी योगेन्द्र सिंह कहना है कि बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है। साथ ही जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उन्हें फ्रीज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ठग किस राज्य या देश से इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आम लोगों, खासकर बुजुर्गों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज पर बैंक विवरण, ओटीपी या निजी जानकारी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)