Faridabad: अफेयर के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या, प्रेमी ने शराब पिलाने के बहाने बुलाया

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 08:55 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के थाना धोज इलाके में पत्नी द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाने का मामला सामने आया है। मृतक का शव शुक्रवार को 6 दिन बाद मांगर के पहाड़ों में जलाकर पत्थरों से दबा दिया। मुख्य आरोपी रवि सहित इसका एक साथी और उसकी प्रेमिका फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मृतक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी जिनके दो बच्चे भी हैं। अनीशा तैयब के साथ अपने मायके में ही रहती थी।इस दौरान उसके रवि नाम के लड़के से अवैध संबंध हो गए। इनके अफेयर का उसके भाई तैयब को पता चल गया था। मृतक की बहन ने बताया कि भाई ने घर बसाने के लिए अनीशा से कहा कि वह अब यहां नहीं रहेंगे। अपनी मां के पास रहेंगे।

PunjabKesari

पति से रह रही थी अलग

इस बात पर अनीशा नहीं मानी और इसके बाद से अनीशा लगभग 6 सालों से तैयब से अलग रह रही थी। लेकिन रवि और उसका अवैध संबंध चलता रहा। बीते सोमवार को रवि ने उसके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास में बुलाया था और फिर उसे दो अन्य साथियों के साथ रवि ने शराब पिलाई। शराब के नशे में तैयब पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

PunjabKesari

शव को पहाड़ पर पत्थरों से दबाया

शबनम ने बताया, उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारों ने उसके शव को जला दिया और फिर पत्थरों में दबाकर फरार हो गए। 6 दिन बाद आज उसके भाई का शव मिला है। वह चाहती है कि उसके भाई को बेहरमी से मारने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करे।

PunjabKesari

पुलिस ने अधजली अवस्था में शव किया बरामद

वहीं इस मामले में थाना धोज़ के SHO राजवीर ने बताया कि बीते सोमवार को ही मृतक तैयब के भाई शरीफ ने अपने भाई के अपहरण की शिकायत देते हुए नामजद आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद शक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर आज मांगर इलाके से अधजली अवस्था में मृतक तैयब के शव को बरामद किया गया है। फिलहाल मुख्य आरोपी रवि सहित इसका एक साथी और उसकी प्रेमिका फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static