फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी मामला: जांच एजेंसियां पहुंचीं नूंह, खाद विक्रेता को हिरासत में लिया

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:37 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनियां) : फरीदाबाद से विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद अब जांच का दायरा नूंह जिले तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की स्पेशल टीम ने नूंह जिले के एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू के रूप में हुई है, जो जिले में फर्टिलाइजर (खाद) का कारोबार करता है।

जांच एजेंसियों को संदेह है कि दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक पदार्थ में वही फर्टिलाइजर प्रयुक्त हुआ था, जिसे फरीदाबाद में बरामद किया गया और जिसकी आपूर्ति नूंह के इसी खाद विक्रेता की दुकान से की गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने इस फर्टिलाइजर से अमोनियम नाइट्रेट तैयार किया था, जो विस्फोटक पदार्थों में एक मुख्य घटक होता है।

वर्तमान में जांच एजेंसियां दिनेश सिंगला से पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह सामग्री किन लोगों को बेची थी और क्या उसे उनके मंशा की जानकारी थी। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक सामग्री का अधिकांश हिस्सा यहीं से खरीदी गई खाद से तैयार किया गया था। जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने में जुटी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static