तेरा बच्चा जिन्न है..., तांत्रिक महिला के कहने पर मां ने नहर में फेंककर मार डाला जिगर का टुकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:07 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : कोई मां अपने बच्चे को अंधविश्वास के चक्कर में कैसे हत्या कर सकती है। लेकिन ऐसा मामला फरीदाबाद से सामने आया है। दरअसल, एक मां ने अपने दो साल के बच्चे को महिला तांत्रिक के कहने पर आगरा नहर में फेंक कर हत्या कर दी। इस मामले पर दोनों महिलाओं को पुलिस ने जेल में भेज दिया है। दूसरी ओर पुलिस ने नहर से 2 साल के बच्चे का शव को नहर से बरामद कर लिया है।  

11 मई को दी थी शिकायत

बता दें कि सैनिक कॉलोनी निवासी कपिल ने थाना बीपीटीपी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 मई को उसकी पत्नी मेघा ने उसके दो साल के बेटे को एक तांत्रिक मिता भाटिया के बहकावे में आकर आगरा कैनाल में फेंक कर उसके बेटे की हत्या कर दी है। जिस शिकायत पर थाना बीपीटीपी में हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बीपीटीपी की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए महिला मेघा वासी सैनिक कॉलोनी व तांत्रिक महिला मिता भाटिया वासी भुगतपुर पश्चिम बंगाल हाल सैनिक कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला तांत्रिक ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र विद्या में विश्वास रखती है, मेघा उसके पास आती रहती थी। मेघा को उसने बताया था कि उसका 2 वर्षीय बेटा जिन्न से पैदा हुआ है, वह उसके परिवार को खत्म कर देगा, बेटे को नष्ट करना जरूरी है। वहीं महिला आरोपी मेघा ने बताया कि तांत्रिक महिला ने उस से कहा था कि उसका बेटा जिन्न है जो पूरे परिवार को खत्म कर देगा जिस पर उसने अपने बेटे को आगरा कनाल में फेंक कर हत्या कर दी। 

दोनों महिलाओं को भेजा जेलः पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोताखोरों की मदद से बच्चे को शव को आगरा नहर से बरामद कर लिया है। दोनों महिला आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static