Faridabad News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..., हरियाणा के 2 मंत्री बने सिंगर, VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 08:25 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): राज्य मंत्री राजेश नागर की ओर से गेट टू गेदर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके सहपाठी रहे मित्र और शहर के गण मान्य व्यक्तियों के अलावा उद्योगपति भी शामिल हुए। इस खास कार्यक्रम में राज्य मंत्री राजेश नागर के परम मित्र कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी पहुंचे और मंच पर उन्होंने मिलकर " बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा और ये दोस्ती नहीं तोड़ेंगे " गाना गया और सभी ने इस प्रस्तुति का खूब आनंद उठाया। 

सम्राट जादूगर शंकर पर विपुल गोयल ने ली चुटकी

इस दौरान गिनीज बुक का रिकॉर्ड में दर्ज देश और विदेश के मशहूर जादूगर सम्राट शंकर जब सम्मानित होने के लिए दोनों मंत्रियों के बीच में आकर खड़े हुए तो कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने चुटकी लेते हुए कहा कि जादूगर सम्राट शंकर हमारे लिए सामान्य है लेकिन वह बीच में आने की गलती ना करें नहीं तो प्रॉब्लम हो जाएगी। यह सुनते ही पूरा हाल ठहाको के साथ गंज उठा। इस मौके पर सम्राट जादूगर शंकर ने बताया कि हजारों जादू के शो करने पर उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है और वह 20,000 से ज्यादा चैरिटी शो कर चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों के कहने पर एक नोट से कई नोट बनाकर दिखाएं। 
 
विपुल गोयल ने राजेश नागर के बारे में ये कहा

मंच से संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के विकास की जो नई गाथा अब लिखी जानी है उसके लिए वह सभी को एडवांस में मुबारकबाद देते हैं। राज्य मंत्री राजेश नागर के बारे में उन्होंने कहा कि यहां चाहे स्कूल के सहपाठी हैं या शहर के गण मान्य व्यक्ति हमें गाने की जरूरत नहीं है बल्कि हम दिल से एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज हम दोनों जिस स्थान पर हैं वह सब आप लोगों के प्यार की वजह से है और आपके बिना हम कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं और राजेश नागर आने वाले समय में केंद्र में जाएं या प्रदेश में रहे आपका साथ हमें हमेशा मिलता रहेगा और जो उम्मीदें आपको हमसे हैं हम कभी भी आपको निराश नहीं करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static