Faridabad : स्कूल बस ने बाइक सवार 3 छात्रों को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक, घटना सीसीटीवी में कैद
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 01:56 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सेक्टर 16 में एक निजी स्कूल बस ने बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे 3 छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों छात्रों को काफी चोट आई हैं, जिसमें से एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि घटना सेक्टर 16 पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई। यहां तीनों छात्र ग्रेटर फरीदाबाद इलाके से बाइक पर सवार होकर सेक्टर 15 के सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे । इनमें से घायल सूरत और प्रथम ग्यारहवीं क्लास के छात्र हैं, जबकि हर्ष 9वीं कक्षा का छात्र है। तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। उसके चलते प्रथम को सर में काफी गंभीर चोट आई और बाकी अन्य दोनों छात्रों को भी काफी चोट लगी है। आनन-फानन में पुलिस की मदद से तीनों छात्रों को पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर तीनों का इलाज चल रहा है।
गौरतलब की प्रथम की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य दो छात्र खतरे से बाहर हैं। इस मामले में परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही से बस चलाकर टक्कर मारने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कहा कि बस चालक बच्चों को टक्कर मारकर भाग गया और पुलिस ने उसे जाने दिया। वह चाहते हैं कि बस चालक को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया जाए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)