जेल तक पहुंचा कोरोनाः 2 कैदी पाए गए पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:35 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी)- कोरोना वायरस अब अपना घातक स्वरूप में आ चुका है। कोरोना अब अपने पैर पसारते हुए जेलों तक पहुंच गया है। नीमका स्थित जिला जेल में दो कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद जिला जेल में 2 विचाराधीन कैदियों को कोरोना हो गया है। इन दोनों आरोपियों को 15 और 16 मई को अलग-अलग मामलों में जेल भेजा गया था। एक आरोपी पर धोखाधड़ी, तो दूसरे पर कॉपीराईट एक्ट के उल्लंघन का आरोप है।

संदेह के आधार पर उनकी जांच करवाई गई। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। दोनों कैदियों को अब उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। संपर्क में आने वाले जेल स्टाफ और कैदियों के टैस्ट करवाने की भी तैयारी चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static